Published Oct 26, 2020
2 mins read
446 words
This blog has been marked as read.
Read more
Life Hacks
Personal Story
Knowledge Sharing

One Hour In A Cold Silent Night

Published Oct 26, 2020
2 mins read
446 words

सभी मित्रों को नमस्कार ! दोस्तों जैसा कि मैनें लिखा है और आपने पढ़ा है मैं अपने खुद के अनुभवों को ही आपके साथ साझा करती हूँ । अभी मेरे एक दोस्त का फ़ोन आया और मैं ऊपर उससे बात करने छत पे चली गई मैं बातें करने लगी और कुछ नेटवर्क प्रोब्लम के कारण फ़ोन कई बार कट हो गया और उसी बीच मैं आसमां में छाये प्रकाश को देखने लगी चारों तरफ बिखरी चांदनी और चांद । मैंने वही बैठकर चांद पर लिखना शुरू कर दिया । सर्द रात हवा दूर-दूर से शीतलता को समेट कर लाती और मेरे पैरों पर टक्कर मारती । पीपल के पत्तों से टकराकर हवा विचित्र सरसराहट उत्पन्न कर रही थी । दूर पेड़ो पर रहने बाले कीड़े-मकोड़े अपनी अजीब आवाजों के साथ संगीतमय वातावरण बनाए हुये थे । पेड़ों पर से चिड़ियों की आवाजें भी आ रही थी शायद उनके बच्चे खाने को माँग रहे होंगे और बो उन्हें रात के बारे में बता रही होगी । दूर गाँव के घर से मातरानी के गीतों की आवाज भी आ रही थी । दूर कहीं से लोगों के खेतों पर धान झाड़ने की आवाज भी सुनायी दे रही थी । सभी चांद जो कि अपनी चांदनी से चारों तरफ़ सजाये हुये था कुछ नही कह रहा था ,शांत था उसे तो अहंकार होना चाहिये पर वो तो कुछ कहने को तैयार नहीं था । मेरा चंचल मन उछल-उछल कर उसे पकड़ लेने को उताबला हुआ जा रहा था ।  वो खामोश रात कुछ सन्देस दे रही थी शायद वो इसलिए खामोश थी उसकी खामोशी में दूसरे अपनी बात को आसानी के साथ कह सकें या फिर वो ये सन्देस देना चाहती थी हम सभी उसके जैसे शाँत-चित हो जायें ,शून्य हो जायें,मौन की राह पर चल दें । वो खामोश रात बहुत कुछ कह रही थी कमी थी उसे सुनने बाले की । कुछ पुरानी यादों को ताजा हो रही थी तारों की छाया तले पूरी रात गुजार देने का मन कर रहा था किन्तु सर्द रात में सर्द हवाओं से तबियत खराब होने का डर था और मैं जल्दी जल्दी लिखकर पोस्ट कर कर देना चाहती थी । और खराब किस्मत हुआ क्या नेटवर्क फिर से चला गया और मेरा लिखा हुआ खामोश रात में खो गया ,इतनी ठंडी-ठंडी हवा की फुहारो के बीच बैठकर मैने इतनी मेहनत से लिखा और नेट्वर्क सिस्टम ने सब खराब कर दिया । मैनें सोचा जब अनुभव को आपके साथ शेयर कर रही हूँ तो इसे भी कर दूँ ।बड़े दुखों जैसे मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर स्विच ऑन करना भूल जाना,सौ प्रतिशत डेटा खत्म हो जाना जैसे दुखों की लिस्ट में मेरा ये दुख भी शामिल किया जा सकता है ,है ना दोस्तों 

(ये था सर्द में एक घंटा)

(पसँद आये तो प्लीज लाइक करें  )

5
4
om_mani_padme_hum 10/27/20, 10:15 AM
1
The language is easy and sweet on mind and eyes, it was nice to read !
1
anjali 10/28/20, 12:21 PM
धन्यवाद ओम मणि padme गुंजन जी 🙇‍♀️
sajeed.ahmed 4/23/21, 12:34 AM
1
Nice to understand
1
raoul.gupta 5/4/21, 2:42 AM
1
Like subscribe n read I will do the same n dnt forget to comment after doing all this stuff
1

Candlemonk | Earn By Blogging | The Bloggers Social Network | Gamified Blogging Platform

Candlemonk is a reward-driven, gamified writing and blogging platform. Blog your ideas, thoughts, knowledge and stories. Candlemonk takes your words to a bigger audience around the globe, builds a follower base for you and aids in getting the recognition and appreciation you deserve. Monetize your words and earn from your passion to write.