आज आईपीएल का फैन कौन नही है, पर बहुत से लोगो को अभी नही पता होगा कि आईपीएल के शुरू होने पर भी बहुत से सवाल उठाये गये थे, दरअसल उस समय आईपीएल में खेलने से कभी खिलाड़ियों ने मना कर दिया था। उनका मानना था,कि ये बाकि लीगो की तरह अच्छी नही है, और वो इस तरह की लीग में नही खेलना चाहते। इस समय आईपीएल भारत की नही विश्व की सबसे बड़ी लीग है। पहले जो खिलाड़ी इस लीग में खेलना नही चाहते थे, आज वो अपने क्रिकेट बोर्ड से अपील करते है,कि आईपीएल के समय कोई मैच आयोजित ना किया जाये । आईपीएल में विश्व के सभी क्रिकेटर खेलते है। आज इसी आईपीएल से पूरे विश्व को नए नए क्रिकेटर्स मिलते है । जो अपने देश के लिए अच्छा कर रहे है।
THE First CHAMPIONS OF THE IPL
2008 में शूरू हुए आईपीएल के के 13 सीजन हो चुके है और 14वाँ सीजन चल रहा है। आईपीएल से कई खिलाड़ियों को एक नया नाम मिला है। वही अगर हम बात करे आईपीएल के पहले विजेता की तो शेन वार्न की अगुवाई वाली राजिस्थान रॉयल्स ने पहली बार आईपीएल की पहली ट्रॉफी उठायी थी। फाइनल में राजिस्थान का सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था और चेन्नई को हराकर राजिस्थान ने आईपीएल 2008 की ट्रॉफी अपने नाम की। उस सीजन में शेन वाटसन को मैन ऑफ थ सीरीज का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद आईपीएल की धूम सभी जगह मच चुकी थी। और लोगो को इन्तजार रहता था कि कब आईपीएल की शुरुवात हो। 2009 में आईपीएल फिर से शूरू हुआ और इस बार फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा कर दूसरे आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
2010 व 2011 में आयोजित आईपीएल के विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स थे। 2010 में मुंबई इंडियंस व 2011 में बेंगलोर को हरा कर चेन्नई ने दो बार लगातार इस खिताब को जीता।
2012 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कोलकाता का नाम लिखा गया। फाइनल में कोलकाता और चेन्नई का मुकाबला हुआ और चेन्नई को हरा कर कोलकाता ने अपना पहला ख़िताब हासिल किया।
2013 में आईपीएल की ट्रॉफी पर मुम्बई इंडियंस ने अपना हाथ रखा। फाइनल में मुंबई ने 2 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई को हराकर इस ट्रॉफी को जीता।
2014 में फिर कोलकाता ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। कोलकाता ने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हरा कर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की।
2015 में फिर मुम्बई और चेन्नई फाइनल में आमने सामने आये और फिर से मुम्बई ने चेन्नई को हराकर अपनी दूसरी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की ।
2016 के आईपीएल में चेन्नई और राजिस्थान पर 2 सालो का बैन लगा दिया गया था और दो नयी टीमें लाई गई थी। 2016 के आईपीएल फाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और डेविड वार्नर के अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थी और हैदराबाद ने बेंगलोर को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब हासिल किया।
2017 में फिर से मुंबई इंडियंस फाइनल में थी और इस बार चेन्नई की जगह राइजिंग पुणे टीम थी। परंतु इस टीम में भी धोनी थे। मुम्बई ने 1 रन से मुकाबला जीतकर अपनी 3 ट्रॉफी जीती।
2018 में चेन्नई और राजिस्थान पर लगा बैन समाप्त हो गया था और दोनों टीमें वापसी करने को तैयार थी। माही की अगुवाई वाली चेन्नई ने एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश की और फाइनल में जा पहुची परन्तु इस बार उसके सामने मुम्बई की जगह सनराइजर्स हैदराबाद थी । आईपीएल में दो साल के बैन ख़त्म होने के बाद चेन्नई ने धमाकेदार वापसी की और 2018 के आईपीएल खिताब को अपने नाम किया ।
2019 के आईपीएल में एक बार फिर चेन्नई और मुंबई के बीच फाइनल हुआ और फिर से मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर अपना चौथा खिताब हासिल किया।
2020 में कोरोना वायरस के कारण आईपीएल अप्रैल में ना करके अक्टूबर में आयोजित किया और इस बार का आईपीएल भारत की जगह यूएई में आयोजित किया । एक बार फिर मुम्बई ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए आईपीएल 2020 के फाइनल में जगह बनाई पर इस बार चेन्नई की जगह फाइनल में उसके सामने डेल्ही कैपिटल्स थी। मुम्बई ने डेल्ही को हराकर अपना 5वाँ आईपीएल ख़िताब जीत लिया।