Published Apr 23, 2021
2 mins read
408 words
This blog has been marked as read.
Read more
Technology
Hobbies
Gaming

Faug Me Jaldi Aaega Tdm

Published Apr 23, 2021
2 mins read
408 words

इंडियन मोबाइल गेम FAU-G लगातार चर्चा में बना हुआ है. FAU-G को लेकर अनाउंस होने के बाद से ही ये चर्चा में बना हुआ है. इसे भारतीय सेना पर केन्द्रित करके बनाया गया है. अब इस गेम में एक बड़ा अपडेट आ रहा है. सिंगल प्लेयर स्टोरीलाइन मोड के साथ लॉन्च हुआ ये गेम अब टीम डेथमैच मोड के साथ आ रहा है. 

 

Fau-G
  • 2/6

 

गेम में अपडेट को लेकर काफी पहले ही बताया जा चुका था. इसको लेकर FAU-G होमपेज पर कमिंग सून लिखा हुआ था. गेम के डेवलपर्स Ncore Games ने अब टीम डेथमैच के ट्रेलर को रिलीज किया है. इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि टीम डेथ मैच मोड में हमें क्या देखने को मिल सकता है. 

 

Fau-G
  • 3/6

 

FAU-G गेम के डेथमैच ट्रेलर का काफी इंटरेस्टिंग बनाया गया है. ट्रेलर आपको Call of Duty Mobile या PUBG Mobile का फील देता है. इस मोड में 4 से 5 प्लेयर्स की एक टीम दूसरे टीम से बैटल करेंगे. इसके लिए कई मैप्स दिए जा सकते हैं.   

 

Fau-G
  • 4/6

 

FAU-G गेम में अभी तक सिंगल प्लेयर स्टोरी लाइन मोड ही दिया गया है. इस वजह से प्लेयर्स इसको लेकर काफी कंप्लेन भी कर रहे हैं. अब इसके डेथमैच मोड आने से यूजर्स काफी खुश होंगे. अभी फिलहाल गेम में सिर्फ melee वेपन्स के साथ सिंगल स्टोरी लाइन ही मौजूद है. 

 

Fau-G
  • 5/6

 

FAU-G के टीम डेथमैच में कई तरह के मॉडर्न वेपन्स दिए गए हैं. इसमें राइफल से स्नाइपर्स तक शामिल है. प्लेयर्स गेम में ग्रेनेड का भी यूज कर सकते हैं. इस गेम की घोषणा पबजी मोबाइल बैन होने के बाद की गई थी. यूजर्स को इससे काफी उम्मीदें थी. लेकिन गेम उसपर खरा नहीं उतरा.

 

Fau-G
  • 6/6

 

अब गेम के नए मोड को देखकर लग रहा है कि इसमें काफी बदलाव किया जा रहा है. अब ये गेम यूजर्स को पसंद आता है कि नहीं ये तो आने वाले टाइम में ही पता चलेगा.   

FAUG एक भारतीय first-person shooter गेम है जिसे की single और multiplayer modes में खेला जा सकता है. यह गेम का नाम हिंदी शब्द “फौजी” से प्रेरित हैं, जिसका मतलब है की एक सैनिक. FAU-G Game के creators के हिसाब से यह गेम को उन्होंने भारतीय सुरक्षा बल के सच्ची मूटभेड़ों को ध्यान में रखकर बनाया है.

इस गेम की पहली level में आपको Galwan Valley की घटना देखने को मिलेगी, जहाँ की भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भयंकर मारामारी की घटना सामने आई थी June 2020 में.

#Gaming
#Fauggaming
3
1
ramayug.candlemonk 6/1/21, 1:09 AM
Nice blog Please follow me then I will follow u back

Candlemonk | Earn By Blogging | The Bloggers Social Network | Gamified Blogging Platform

Candlemonk is a reward-driven, gamified writing and blogging platform. Blog your ideas, thoughts, knowledge and stories. Candlemonk takes your words to a bigger audience around the globe, builds a follower base for you and aids in getting the recognition and appreciation you deserve. Monetize your words and earn from your passion to write.