Published Apr 22, 2021
3 mins read
534 words
This blog has been marked as read.
Read more
Technology

Samsung Galaxy F62

Published Apr 22, 2021
3 mins read
534 words

Samsung ने अपना एक नया स्मार्टफोन फ सीरीज में 15 फरवरी 2021 को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है #Samsung galaxy f62 l इसमें आपको 7000mah की बैटरी मिलती है जो कि अभी तक किसी भी स्मार्टफोन मैं अभी सबसे ज्यादा बड़ी बैटरी है। और सैमसंग इसे #fullonspeedy बोल रहा है ।अब ये कितना स्पीडी है चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे मै-

Samsung galaxy f62 इसमें आपको 7000mah की बैटरी मिलती है और चर्च करने के लिए आपको 25 वॉट का फास्ट चार्जर टाइप c  के पोर्ट के साथ दिया गया है ।फोन की ताकत के लिए इसमें आपको exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। जो कि 7ñm की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह एक फ्लेगशिप प्रोसेसर है जो कि सैमसंग ने अपने फ्लेगशिप फोन note 10 कि सीरीज मैं दिया था ।

Samsung galaxy f62 मैं आपको 6.7 इंच का FHD+sAMOLED-INFNITY-O डिस्प्ले दिया गया है। जो कि नाम से ही इतना बड़ा है तो डिस्प्ले भी अच्छा ही होगा वैसे भी डिस्प्ले के मामले में सैमसंग सबसे अच्छा है।

कंपनी ने इसमें चार कैमरा दिये है 64mp+12mp+5mp+5mp रियर  ओर 32mp सेल्फी कैमरा दिया है।

कंपनी ने इसे दो वेरिएंट मैं लॉन्च किया है :-

6 जीबी ओर 8 जीबी रैम और 128जीबी रोम जिसकी कीमत 23999 रुपए से शुरू हो जाती है।

इस प्राइस रेंज में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है l।

 

Samsung galaxy f62 मैं आपको कंपनी ने सभी अच्छे फीचर्स दिए हैं जो कि एक फ्लेगशिप फोन मै होते है ओर आपको अपनी ओर आकर्षित करता है इसके बावजूद भी इस स्मार्टफोन मै काफी कमियां है जो कि आपको इस प्राइस रेंज मैं कोई ओर ऑप्शन तलाशने को मजबूर करता है। जी हां चलिए जानते इसकी कुछ कमियों के बारे मैं -

·        इसमें आपको एक्सीनोस का प्रोसेसर दिया गया है जो कि 2 साल पुराना है हालांकि आपको परफ्रोमैंस मैं कोई कमी नहीं आयेगी लेकिन आप इसको लंबे समय तक नहीं चला सकते आजकल मोबाइल टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है यदि इसमें स्नैपड्रेगन प्रोसेसर होता तो एक अच्छा ऑप्शन होता ।

·        इसमें आपको 5जी नहीं मिलता है ओर इस रेंज मै आपको 5जी कि टेक्नोलॉजी बहुत सारे स्मार्टफोन्स मैं मिल जाती है।

·        इसमें आपको ईन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट नहीं मिलता है l जो कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है इसमें आपको साइड फिंगर प्रिंट मिलता है।

·        और इसका डिजाइन भी कुछ खास नहीं है इसका डिजाइन आपको पुराने फोन की याद दिलाएगा

 

सोशल मीडिया में Samsung galaxy f62 की खूब चर्चा हो रही है किसी ने इस स्मार्टफोन की खूब तारीफ की है तो किसी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है

चलिए देखते है कुछ यूजर रिव्यू क्या कहते है इस फोन के बारे में –

 

 

 

 

निष्कर्ष:

·        क्या आपको Samsung galaxy f62 लेना चाहिए तो यदि आप सैमसंग के बहुत बड़े प्रशंसक है तो आप बिल्कुल बिना सोचे समझे ले सकते हैं।

·        इसमें आपको 5जी की टेक्नोलॉजी नहीं मिलती ओर भारत मै जल्द ही 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है । यदि आप इतना पैसा खर्च कर रहे है तो आपको 5जी स्मार्टफोन की तरफ ही जाना चाहिए।

·        Samsung galaxy f62 का प्राइस थोड़ा ज्यादा है यदि यह फोन 20000 की रेंज में होता तो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता था।

 

3

Candlemonk | Earn By Blogging | The Bloggers Social Network | Gamified Blogging Platform

Candlemonk is a reward-driven, gamified writing and blogging platform. Blog your ideas, thoughts, knowledge and stories. Candlemonk takes your words to a bigger audience around the globe, builds a follower base for you and aids in getting the recognition and appreciation you deserve. Monetize your words and earn from your passion to write.