Published Apr 26, 2021
3 mins read
588 words
This blog has been marked as read.
Read more
Fun Facts
Academics and Education
News

Current Affairs Of The Day 26/04/2021 By-sushil Kumar

Published Apr 26, 2021
3 mins read
588 words

Set-01

Q.1. हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 24 अप्रैल

 

Q.2. इजराइल ने किस देश के साथ सबसे बड़े रक्षा खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

Ans. ग्रीस

 

Q.3. विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार ला सोफिएर ज्वालामुखी विम्फोट से कौनसी गैस भारत पहुंची है ?

Ans. सल्फर डाई ऑक्साइड

 

Q.4. कौनसा देश खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है ?

Ans. रूस

 

Q.5. हाल ही में किशोर नंदलास्कर का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Ans. अभिनेता

 

Q.6. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी भारत की यात्रा को स्थगित कर दिया है ?

Ans. जापान

 

Q.7. RBI ने किस की अध्यक्षता में कंपनियों के काम काज की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है ?

Ans. सुदर्शन सेन

 

Q.8. जारी ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

Ans. स्वीडन

 

Q.9. किस देश के राष्ट्रपति 'इदरीस डेबी' का निधन हुआ है ?

Ans. चाड गणराज्य

 

Q.10. NASA के एक लघु रोबोट हेलीकॉप्टर 'इंजेनुइटी' ने किस ग्रह पर सफल उड़ान भरी है ?

Ans. मंगल

Set-02

 

Q.1 भारत में किस देश ने अपना पहला मेगा फूड पार्क शुरू किया है?

उत्तर इटली

 

Q. 2 वैज्ञानिकों द्वारा जारी रिपोर्ट में कौन सा वर्ष सबसे गर्म वर्ष हो सकता है?

उत्तर 2021

 

Q.3 अमेज़ॅन और फ्यूचर ग्रुप के बीच दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रही सभी प्रक्रियाओं पर किसने प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर उच्चतम न्यायालय

 

Q .4 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुमित्रा भावे का निधन कितने साल पुराना है?

उत्तर 82 साल

 

Q.5 विश्व लीवर दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 19 अप्रैल

 

Q.6 किस कंपनी के सह-संस्थापक, चार्ल्स चक गेश्के का हाल ही में निधन हो गया है?

उत्तर एडोब

 

Q .7 किस राज्य में प्रति घंटे 200 घन मीटर की उत्पादन क्षमता के साथ एक ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की गई है?

उत्तर गुजरात

 

Q.8 भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित कितनी किताबें जारी की गई हैं?

उत्तर 4 किताबें

 

Q.9 समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021 में इनमें से कौन सा देश पहले स्थान पर था?

उत्तर स्वीडन

 

Q. 10. 20 अप्रैल को पूरे विश्व में किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर चीनी भाषा दिवस

 

 

Set-03

 

 

Q.1. किस देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वॉल्टर फ्रिट्ज मोंडेल का हाल ही में निधन हो गया है ?

Ans. अमेरिका

 

Q.2. ऑक्सीजन पहुचाने के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मुंबई क्षेत्र से किस शहर के बीच रवाना हुई है ?

Ans. विशाखापट्टनम

 

Q.3. किस आयोग और ब्राजील की आर्थिक रक्षा प्रशासनिक परिषद के बीच हुए एमओयू को मंजूरी दे दी है ?

Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

 

Q.4. 21 अप्रैल को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. भारतीय सिविल सेवा दिवस

 

Q.5. किस भाषा के फिल्म निर्माता सुमित्रा भावे का हाल ही में निधन हो गया है ?

Ans. मराठी फिल्म

 

Q.6. नासा के 2 किलो वजनी हेलीकॉप्टर ने हाल ही में किस ग्रह पर पहली उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है ?

Ans.  मंगल ग्रह

 

Q.7. केंद्र सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कितने करोड़ रुपये देगा ?

Ans. 4,500 करोड़ रुपये

 

Q.8. भारत और किस देश के बीच व्यापार सुधार उपायों के तहत समझौता ज्ञापन मंत्रिमंडल ने मंजूरी  दी है ?

Ans. बांग्लादेश

 

Q.9. 21 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. विश्व रचनात्मकता और नवाचार

 

Q.10. LIC ने अपने डिजिटल भुगतान सेवा को आसान बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

Ans. PayTM

 

 

##Current_Affairs
#Current
5
2
strongviewpoint 4/26/21, 3:22 AM
2
Nice blog , I am supporting you and you also support me
2
aryan_singh 4/26/21, 3:55 AM
1
Nice blog Please like share and follow me
1

Candlemonk | Earn By Blogging | The Bloggers Social Network | Gamified Blogging Platform

Candlemonk is a reward-driven, gamified writing and blogging platform. Blog your ideas, thoughts, knowledge and stories. Candlemonk takes your words to a bigger audience around the globe, builds a follower base for you and aids in getting the recognition and appreciation you deserve. Monetize your words and earn from your passion to write.