न कोहली चले न पडिक्कल, न मैक्सवेल न डिविलयर्स। जी हां, आपने सही पढ़ा। आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की सेना के आगे ढेर हो गए। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल के 19वें मुकाबले में विराट की सेना के दिग्गज सिपाहियों के पसीने निकल गए।
सीएसके के 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए कप्तान विराट कोहली 8, वाशिंगटन सुंदर 7, ग्लेन मैक्सवेल 22, एबी डिविलयर्स 4, डेन क्रिस्टियान 1, केल जेमिसन 16, हर्षल पटेल 0 और नवदीप सैनी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। युजवेंद्र चहल ने 8 और मोहम्मद सिराज ने 12 रन बनाए।
आरसीबी की ओर से सिर्फ देवदत्त पडिक्कल अच्छी पारी खेलने में सफल हुए। हालांकि वे टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में नाकाम रहे। उन्होंने 15 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करने वाले रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। जडेजा ने एक मेडिन ओवर फेंका।
जडेजा ने वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलयर्स जैसे तूफानी खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वहीं इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर और सैम करेन को एक-एक विकेट मिला। सीएसके टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 20 ओवर में आरसीबी की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 69 रनों से करारी शिकस्त दे दी।
CSK BATTING
माही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । सीएसके की ओर से फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने उतरे । दोनों ने शानदार बैटिंग करते हुए 6 ओवेरो में 51 रन बिना विकेट खोये बना लिए । इसके बाद 33 रन बनाकर ऋतुराज आउट हो गए । उसके बाद 40 बॉल में फाफ ने अपने 50 रन बनाए। उसके बाद सीएसके ने 2 बॉल में अपने दो विकेट गवाये , सबसे पहले 24 रन बनाकर सुरेश रैना आउट हो गए और अगली बॉल में फाफ भी कैच दे बैठे । उस समय चेन्नई का स्कोर 111 रन था । अंत में 20वे ओवर में जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन मारे और चेन्नई 191 रनो तक पहुच गया जो उस समय नामुमकिन लग रहा था ।
RCB BATTING
192 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने धमाकेदार शुरुवात की । विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 3 ओवर में 44 रन जड़ डाले,जिसमे विराट कोहली के मात्र 8 रन थे । इसके बाद विराट कोहली 8 रन बनाकर आउट हो गए । उसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी 34 रन 15 बॉल में बनाकर कैच आउट हो गए । एक बार फिर पूरा दारोमदार एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर आ गया । पर लगता है उस पूरे मैच में सिर्फ जडेजा का जादू ही छाया था । जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में वाशिंगटन सूंदर को और उसके बाद मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की विकेट लेकर पूरा मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया । अगर रविंद्र जडेजा जे कुछ बच गया था तो वो भी उनने कर डाला । एक रन लेते समय रविंद्र जडेजा ने विकेट पर डायरेक्ट थ्रो लगाकर डैन क्रिश्चयन को आउट कर दिया । अंत में आरसीबी 20 ओवर में 122 रन ही बना पाई । और चेन्नई ने इस मुकाबले को 69 रनो से जीत लिया । रविंद्र जडेजा को अद्भुत बैटिंग ,बोलिंग और फील्डिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस तरह चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पोजीशन प्राप्त कर ली ।
Candlemonk | Earn By Blogging | The Bloggers Social Network | Gamified Blogging Platform
Candlemonk is a reward-driven, gamified writing and blogging platform. Blog your ideas, thoughts, knowledge and stories. Candlemonk takes your words to a bigger audience around the globe, builds a follower base for you and aids in getting the recognition and appreciation you deserve. Monetize your words and earn from your passion to write.