जिंदगी में तुम आ गये हो
जिंदगी तो अकेले ही कट जाती
हस्ती हमारी ऐसेही मिट जाती
लेकिन अब ख़याल बदल गया है
क्योंकि जिंदगी में तुम आ गये हो।।
हर रोज दोस्तों से बाते करता था
अपने मतलब के लिए ही जीता था
लेकिन अब किसी और के लिए भी जीना चाहता हु
क्योंकि जिंदगी में तुम आ गये हो।।
पहले जिंदगी ही फीकी लगती थी
सुबह की किरणे भी बेरंग लगती थी
लेकिन अब तो सपने भी रंगीन आते है
क्योंकि जिंदगी में तुम आ गये हो।।
तुम कोण हो, कहा से आ गयी
अप्सरा नही हो तुम, फिर भी मुझे भा गई
अब तो मैं ही बदल गया हु
क्योंकि जिंदगी में तुम आ गये हो।।
सोचता हु, दिल की बात उसे कह ही दू
मेरे चाहत में उसे भी थोडा रंग ही दू
पर ना सुनने से ज्यादा उसे खोने से डरता हु
क्योंकि जिंदगी ही तुम बन गये हो।।।
I have written poems in Marathi. And some in Hindi and English. This was written for my first love. (Sorry, crush). When I was in my final year, at that time I give this poem to her. My heart was beating so fast. And my hand was shaking. It was winter that time, but sweat was on my forehead. By gathering some courage, I handed this to her. She like this poem. She prises me. But the final result was, I was becoming her friend. If you get your first love you are lucky. But if it fails, then it became an inspiration.
*मीठी यादे*
बचपन की वो मीठी यादे
स्कूल के बाद मिलने के वादे
आज बीते दिनों पर मुस्कुराता हूं
नेक थे तब जीने के इरादे।।
वो दिनभर उधम मचाना
दिवाली में पटाखे जलाना
दुनिया की भागदौड़ से दूर
अपनी अलग ही दुनिया सजाना।।
आज जिंदा हूं
जी रहा हूं
इन्ही के सहारे
टिका हुआ हूं।।
कुछ यादो को भूल गया
कुछ को भुला दिया
पर सही मायनों में
जीवन को तब ही जिया।।
आजतक कही लोगे से हाथ छुटे
कितने ही प्यारे हमसे टूटे
लेकिन ये सब बातें
यादो में ही रहेगी समेटे।।
Old is gold. The most beautiful memories of everyone’s life without a doubt they a from childhood. When we talk with our relatives, the time flows slow. And when we meet school friends, the words flow like water and we forgot the track of time. If you like poem them comment. Also, if you understand Marathi then write in it.