*♓ हरियाणा न्यूज*
*📰एक नजर*
🗓️ *24 अप्रैल 2021 रविवार*
♾️♾️♾️♾️
*🕳️चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दिया कोरोना को हराने का मंत्र, प्रदेश में 42 पेज की एडवाइजरी जारी*
*🕳️चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंजाब से मांगा विधानसभा में अपना हिस्सा, यूटी अफसरों से जमीन का ब्योरा तलब*
*🕳️चंडीगढ़: कोरोना की रफ्तार थामने के लिए स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी का गठन*
*🕳️चंडीगढ़- नया स्ट्रेन इनफेक्शियस है, यह ज्यादा तेजी से फैल रहा है, लेकिन हमारे पास पूरे इंतजाम: विज*
*🕳️चंडीगढ़- हमारा पड़ोसी देश चीन दुनिया में फैला रहा था वायरस, हम विश्व को वैक्सीन व दवाएं करवा रहे उपलब्ध : ओपी धनखड़*
*🕳️चंडीगढ़: कोविड- 19 की तेजी में हरियाणा के कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट, जारी हुए निर्देश*
*🕳️यमुनानगर: हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण, हरियाणा में लगाए जाएंगे 3 करोड़ पौधे*
*🕳️सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*🕳️चंडीगढ़: विज के बाद अब दुष्यंत चौटाला आंदोलनकारी किसानों के लिए आए आगे, उन्होंने किसानों की मांगो का बातचीत से हल निकालने और किसान संगठनों के साथ वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा*
*🕳️चंडीगढ़- कोरोना अपडेट: शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 7717 केस मिले और 32 लोगों की मौत भी हुई, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया जिलेवार बुलेटिन*
*🕳️हिसार: एचएयू के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर बी.आर. कंबोज ने कार्यभार संभाला, विश्वविद्यालय के लिए बताया अपना विजन*
*🕳️करनाल- कोरोना : प्राइवेट अस्पतालों को 20 प्रतिशत बैड रिजर्व रखने के निर्देश, हर स्थिति से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार*
*🕳️रोहतक: अब रोहतक पीजीआई में सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन, ओपीडी में 50 % मरीजों के ही कार्ड बनेंगे*
*🕳️चंडीगढ़- कोरोना : हरियाणा में भी भयंकर हो रहे हालात, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अध्ययन के लिए विशेष टीम का गठन*
*🕳️रेवाड़ी- शोक : रेजांगला युद्ध के हीरो कैप्टन रामचंद्र का निधन, 1300 चीनियों का धूल चटा जिंदा लौटा था अहीरवाल का वीर*
*🕳️चंडीगढ़- नई आबकारी नीति:इस बार नए ठेकों के बजाय मौजूदा लाइसेंस को ही किया जा सकता रिन्यू*
*🕳️चंडीगढ़ :हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा समेत तीन जज कोरोना पॉजिटिव, हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग पर लगी रोक;फरवरी महीने से कुछ अदालतों में शुरू हुई थी फिजिकल हियरिंग*
*🕳️पानीपत- एनएचएम भर्ती फिर विवादाें में:सीएमओ के तबादले के बाद दूसरी जांच कमेटी ने एनएचएम भर्ती प्रक्रिया को बताया सही, क्लीन चिट दी*
*🕳️अंबाला- 1 मई से शुरू हाेगा सेशन:300 और 500 रुपए फीस में बच्चे इंग्लिश मीडियम में करेंगे पढ़ाई, 134ए में मिलेगा नि:शुल्क एडमिशन, प्राइवेट स्कूल छाेड़कर राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूलों में एडमिशन ले रहे विद्यार्थी*
*🕳️महेंद्रगढ़/नारनौल: जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वालों के काटे चालान*
*🕳️चरखी दादरी: जिले में पहली बार डिजिटल पशुगणना का काम हुआ पूरा, पशुगणना के तहत घर-घर जाकर पशुओं के आंकड़े टैबलेट के जरिये ऑनलाइन अपडेट किए गए*
*🕳️अंबाला: अब स्टेशन पर और ट्रेन में बिना मास्क यात्रा करने वालों से रेलवे वसूलेगा 500 रुपये जुर्माना, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर पहले ही सख्ती बरतने के आदेश दिए*
*सौजन्य: हरियाणा एजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज*