Published Apr 9, 2021
3 mins read
653 words
This blog has been marked as read.
Double Click to read more
Movie Reviews

The Big Bull Movie Review

Published Apr 9, 2021
3 mins read
653 words

 

 

 

निर्देशक : कूकी गुलाटी

निर्माता : अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक आदि।

पटकथा : अर्जुन धवन, कूकी गुलाटी। संवाद : रितेश शाह

कलाकार : अभिषेक ए बच्चन, सोहम शाह, निकिता दत्ता, महेश मांजरेकर, सौरभ शुक्ला, राम कपूर और इलियाना डि क्रूज आदि।

ओटीटी प्लेटफार्म: डिजनी प्लस हॉटस्टार

रेटिंग: 3/5

 

     

 

       कोरोना महामारी में फ़िल्म इंडस्ट्री को बहोत नुकसान हुआ है,लेकिन वही दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफार्म ने इस बीच बहोत तेजी पकड़ी है । लोगोने ओटीटी प्लेटफार्म को अपनाया है । बहोत सारे निर्देशकों ने अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज की  और दर्शकों ने फिल्मों को पसंद किया ।

     आज हम बात करने वाले है अभिषेक बच्चन की बहुचर्चित फ़िल्म The Big  Bull की,ये फ़िल्म रिलीज हो चुकी है और दर्शकोने इस मूवी को समिश्र प्रतिक्रिया दी है, तो आज में आपको इस फिल्मों के बारे में बताऊंगा ,फ़िल्म की कहानी के बारे में बात करेंगे और भी बहोत कुछ ।

 

 

 

       

कहानी

हेमंत शाह अपने भाई और मां के साथ मुंबई के एक चॉल में रहता है, लेकिन उसके ख्वाब आसमान छू लेने जैसे हैं। जिस लड़की से वह प्यार करता है, उसके पिता की शर्त होती है कि लड़के के पास घर, गाड़ी और अच्छी खासी संपत्ति होनी चाहिए। सपने और प्यार को पाने की उसकी चाह को हवा तब मिलती है जब एक दिन अचानक ही उसे शेयर मार्केट की एक बड़ी टिप हाथ लगती है। उस टिप की मदद से उसे बड़ा मुनाफा होता है। इस घटना से हेमंत की हिम्मत और नीयत भी बढ़ जाती है और वह सीधे स्टॉक मार्केट का रुख करता है और लंबी से लंबी कुलांचे लगाते आगे बढ़ता जाता है।

     अपने भाई वीरेन शाह (सोहम शाह) के साथ मिलकर वह एक तरह से शेयर मार्केट की डोर अपने हाथ में कर लेता है। एक समय आता है कि जब उसे शेयर मार्केट का 'अमिताभ बच्चन' और 'बिग बुल' कहा जाने लगता है।

 

निर्देशन

 

निर्देशक  ने एक लंबी चौड़ी कहानी को सिर्फ  ढ़ाई घंटे में समटने की कोशिश की है। लेकिन अफसोस है कि यह कोशिश साफ साफ दिख जाती है। जब तक हेमंत की शुरुआती जिंदगी से हम जुड़ रहे होते हैं, वह चुटकी बजाते ही लाखों करोड़ों में खेलने लगता है। दमदार कलाकारों द्वारा निभाए गए कई किरदार फिल्म में कब आते हैं और कब चले जाते हैं, पता भी नहीं चलता। कोई भी किरदार दिमाग पर छाप छोड़ने में सफल नहीं रहा है। कई महत्वपूर्ण सीन हल्के में पास हो जाते है । अगर scam 1992 से तुलना करे तो यह फ़िल्म कई मामलों में पीछे नजर आती है । कहानी पर अगर थोड़ा और काम किया जाता तो फ़िल्म और अच्छी हो जाती ,खैर जो भी है फ़िल्म एक बार देखने लायक है ।

 

अभिनय

फिल्म में एक से बढ़कर एक कई कलाकार शामिल हैं, लेकिन निर्देशक सभी किरदारों के साथ न्याय करने में सफल नहीं रहे हैं। हेमंत शाह के किरदार में अभिषेक बच्चन कुछ दृश्यों में जंचे है । लेकिन कुछ में निराश करते हैं। कहानी बहोत  तेजी से आगे बढ़ती है और कहानी में कई मोड़ एते है , लेकिन अभिषेक के हाव भाव उस तेजी से बदलते नहीं दिखते। वीरेन शाह के किरदार में सोहम शाह, हेमंत शाह के मां के किरदार में सुप्रिया पाठक जंचे हैं, लेकिन उनके किरदारों में स्कोप ही नहीं है। हेमंत शाह की गर्लफ्रैंड/ पत्नी बनीं निकिता दत्ता अच्छी लगी हैं। पत्रकार की भूमिका में इलियाना डिक्रूज ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। वहीं, राम कपूर, सौरभ शुक्ला, समीर सोनी जैसे कलाकार  बहोत कम दृश्यों में दिखते हैं।

 

गाने:-

 

संगीत किसी भी फिल्म की आत्मा होता है,फ़िल्म हिट होने में फिल्म के गानो का बहोत बडा योगदान होता । फ़िल्म में जो गाने है वो हमारे मन मे छाप छोढ़ने में असफल होती है ।

 

देंखे या ना देंखे

 

यदि आप अभिषेक बच्चन के फैन हो  औरहर्षद मेहता की कहानी को एक सीधे सिंपल तरिके से समजन  चाहते है तो'द बिग बुल' एक बार जरूर देखनी चाहिए । लेकिन जो मजा scam 1992 में है वो इसमे मिस करेंगे ।

 

 

कहापर देखे :Disney +Hotstar

##thebigbull
##moviereview#trending
5

Candlemonk | Earn By Blogging | The Bloggers Social Network | Gamified Blogging Platform

Candlemonk is a reward-driven, gamified writing and blogging platform. Blog your ideas, thoughts, knowledge and stories. Candlemonk takes your words to a bigger audience around the globe, builds a follower base for you and aids in getting the recognition and appreciation you deserve. Monetize your words and earn from your passion to write.